firhad-hakim-gave-greed-to-councilors-reward-of-one-crore-rupees-for-giving-lead-to-trinamool
firhad-hakim-gave-greed-to-councilors-reward-of-one-crore-rupees-for-giving-lead-to-trinamool

फिरहाद हकीम ने पार्षदों को दी लालच, तृणमूल को लीड दिलाने पर एक करोड़ रुपये का पुरस्कार

कोलकाता, 04 मार्च (हि.स.)। लगातार आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की वजह से विवादों में घिरे रहने वाले राज्य के शहरी विकास मंत्री और कोलकाता के प्रशासक फिरहाद हकीम ने एक और विवादास्पद बयान दिया है। गुरुवार को तृणमूल भवन में पार्टी के पार्षदों के साथ बैठक के दौरान उन्होंने कहा है कि जिस किसी भी वार्ड से लोकसभा चुनाव के समय तृणमूल कांग्रेस पिछड़ी हुई थी, उस वार्ड में अगर इस बार विधानसभा चुनाव में पार्टी को लीड मिलती है तो उस पार्षद को एक करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि दी जाएगी। भारतीय जनता पार्टी ने इसे लेकर एक बार फिर चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराने का मन बना लिया है। इसके पहले हकीम का एक और वीडियो सामने आया था जिसमें वह मस्जिद में जाकर मौलवियों को भत्ता बढ़ाने का लालच दे रहे थे जिसके खिलाफ आयोग में शिकायत की गई है। पार्टी के प्रवक्ता शमिक भट्टाचार्य ने कहा कि यह घोषणा हत्या की सुपारी देने जैसा निर्णय है। उन्होंने कहा कि तृणमूल मानसिक तौर पर दिवालिया हो चुकी है और एक राजनीतिक पार्टी के तौर पर काम करने के बजाय कॉन्ट्रैक्ट कंपनी के तर्ज पर काम कर रही है। इसके खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई जाएगी। माकपा विधायक दल के नेता सुजन चक्रवर्ती ने इसकी निंदा की। उन्होंने कहा कि एक करोड़ रुपये की लालच गैरकानूनी है और चुनाव आयोग को निश्चित तौर पर इसका संज्ञान लेकर कार्रवाई करनी चाहिए। हिन्दुस्थान समाचार/ओम प्रकाश/सुगंधी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in