fire-in-kamarhati-jute-mill-factory-will-remain-closed-for-two-days
fire-in-kamarhati-jute-mill-factory-will-remain-closed-for-two-days

कमरहटी जूट मिल में लगी आग, दो दिनों तक बंद रहेगा कारखाना

कोलकाता, 11 जून (हि. स.)। उत्तर 24 परगना के कमरहटी जूट मिल में गुरुवार रात आग लग गई थी। गुरुवार रात 9:30 बजे के करीब लगी आज यहां पाट और अन्य ज्वलनशील सामानों की मौजूदगी की वजह से तेजी से फैलती चली गई थी। सूचना मिलने के बाद अग्निशमन विभाग की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंची और करीब ढाई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। मिल प्रबंधन की ओर से बताया गया है कि जूट मिल के बैचिंग डिपार्टमेंट में पाट घर में आग लगी थी। वहां एक तेल का टैंकर है जिसके मोटर में शार्ट सर्किट के बाद आग लग गई थी। कमरहटी, बराहनगर और पानीहटी से पांच अग्निशमन गाड़ियां आग बुझाने के लिए पहुंची थीं। नाइट शिफ्ट का काम बंद कर दिया गया था और आज तथा कल तक कारखाने को बंद रखने का निर्णय लिया गया है। जिस समय आग लगी उस उस समय वहां 70 से 80 श्रमिक काम कर रहे थे जिन्हें सुरक्षित बाहर निकाला गया था। बताया गया है कि करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ है। हिन्दुस्थान समाचार/ ओम प्रकाश/गंगा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in