fire-in-a-shoe-factory-in-kolkata
fire-in-a-shoe-factory-in-kolkata

कोलकाता में जूते के कारखाने में लगी आग

कोलकाता, 03 अप्रैल (हि.स.)। पश्चिम बंगाल में राजनीतिक सरगर्मी के बीच राजधानी कोलकाता में आग लगने का सिलसिला जारी है। अब कोलकाता के एक जूता कारखाने में आग लगने की बड़ी घटना हुई है। शनिवार तड़के लगी आग को बुझाने के लिए अग्निशमन विभाग की 10 गाड़ियां करीब चार घंटे तक मशक्कत करती रहीं। फिलहाल, आग पर काबू पा लिया गया है। घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि सुबह 4:00 बजे आग लगी, जो देखते ही देखते पूरे कारखाने में फैल गई। 21 नंबर तोपसिया रोड स्थित जूता कारखाने में बड़ी संख्या में ज्वलनशील सामानों की मौजूदगी थी। इसकी वजह से आग तेजी से फैलती चली गई । आग की चपेट में आने के बाद कारखाने की बाउंड्री वाल भी टूट गई है। जिस क्षेत्र में आग लगी , वह घनी बस्ती वाला इलाका है। वहां अग्निशमन दल को पहुंचने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। किस वजह से आग लगी थी, यह पता लगाने के लिए पुलिस की टीम ने जांच शुरू कर दी है। उल्लेखनीय है कि एक दिन पहले लेनिन सरनी की एक बहुमंजिला इमारत में भी आग लगी थी, जिसे बुझाने के लिए अग्निशमन विभाग की आठ गाड़ियों को मौके पर लाया गया था। उसके पहले आठ मार्च को स्ट्रांड रोड स्थित पूर्व और दक्षिण पूर्व रेलवे के मुख्यालय में भी आग लगी थी जिसमें नौ लोगों की मौत हो गई थी। हिन्दुस्थान समाचार / ओम प्रकाश/ प्रभात ओझा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in