fifth-phase-rajarhat-gopalpur-assembly-seat-has-the-maximum-number-of-12-candidates-minimum-three-in-minakhan
fifth-phase-rajarhat-gopalpur-assembly-seat-has-the-maximum-number-of-12-candidates-minimum-three-in-minakhan

पांचवा चरण : राजारहाट गोपालपुर विधानसभा सीट पर सबसे ज्यादा 12 उम्मीदवार, सबसे कम तीन मिनाखां में

कोलकाता, 14 अप्रैल (हि. स.)। पश्चिम बंगाल में पांचवे चरण में 17 अप्रैल को होने वाले मतदान की सारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। बुधवार शाम प्रचार का शोर भी थम जाएगा। इस बीच चुनाव आयोग की ओर से जारी बयान के मुताबिक इस चरण में उत्तर 24 परगना की सबसे ज्यादा 16 सीटों पर वोटिंग होनी है। उत्तर बंगाल के दार्जीलिंग की सभी पांच जलपाईगुड़ी की सभी सात और कलिम्पोंग की एक सीट के अलावा नदिया एवं पूर्वी बर्दवान जिले की आठ-आठ सीटों पर वोटिंग होगी। उत्तर 24 परगना की इन 16 सीटों की बात करें, तो सबसे ज्यादा उम्मीदवार राजारहाट गोपालपुर विधानसभा सीट से खड़े हैं। इस सीट पर 12 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं, एक सीट पर सबसे कम उम्मीदवार इसी जिले में अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित मिनाखां विधानसभा सीट से हैं। यहां महज तीन उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। जिले की 16 सीटों पर कुल 109 उम्मीदवार चुनाव के मैदान में हैं। इनमें से आठ सीटें ऐसी हैं, जहां छह-छह उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। तीन विधानसभा सीट पर नौ-नौ उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं, जबकि आठ उम्मीदवारों वाले विधानसभा क्षेत्रों की संख्या दो हैं। एक-एक विधानसभा सीट ऐसी भी हैं, जहां उम्मीदवारों की संख्या क्रमश: सात, पांच और तीन है। नौ उम्मीदवार जिन सीटों से लड़ रहे हैं, वे कमरहट्टी, विधाननगर और बारासात हैं। इसी तरह दमदम में आठ, देगंगा में सात, बसीरहाट उत्तर में पांच और मिनाखां (एससी) में तीन उम्मीदवार भाग्य आजमा रहे हैं। सबसे ज्यादा छह उम्मीदवारों वाले आठ विधानसभा क्षेत्रों के नाम पानीहाटी, बारानगर, राजारहाट न्यू टाउन, मध्यमग्राम, हारोआ, संदेशखाली (एसटी), बसीरहाट दक्षिण और हिंगलगंज (एससी) हैं। उत्तर 24 परगना जिले में अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित जिन सीटों पर चुनाव हो रहे हैं, वहां अधिकतम छह उम्मीदवार ही चुनाव लड़ रहे हैं। उल्लेखनीय है कि उत्तर 24 परगना जिला की 33 विधानसभा सीटों पर दो चरणों में मतदान कराये जा रहे हैं। पांचवें चरण में 17 अप्रैल को जिले की 16 विधानसभा सीटों पर लोग अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे, जबकि छठे चरण में 22 अप्रैल को 17 विधानसभा क्षेत्र के लोग मतदान करेंगे। बंगाल के 23 में से 10 जिलों (पुरुलिया, बांकुड़ा, झारग्राम, पूर्वी मेदिनीपुर, पश्चिमी मेदिनीपुर, दक्षिण 24 परगना, हावड़ा, हुगली, अलीपुरदुआर और कूचबिहार) में मतदान संपन्न हो चुका है। 17 अप्रैल को दार्जिलिंग, जलपाईगुड़ी और कलिम्पोंग में मतदान के साथ इन जिलों में चुनाव संपन्न हो जायेंगे। दो मई को राज्य की सभी 294 सीटों पर मतगणना के बाद चुनाव परिणाम घोषित कर दिये जाएंगे। हिन्दुस्थान समाचार/ओम प्रकाश/गंगा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in