falling-of-temperature-continues-in-bengal-life-is-disturbed-due-to-rain
falling-of-temperature-continues-in-bengal-life-is-disturbed-due-to-rain

बंगाल में तापमान के गिरने का सिलसिला जारी, बारिश से जनजीवन बेहाल

कोलकाता, 20 जून (हि.स.)। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता समेत राज्य के अन्य हिस्सों में लगातार बारिश का सिलसिला जारी है। इसके साथ ही तापमान के गिरने का सिलसिला भी जारी है। अलीपुर स्थित मौसम विभाग के क्षेत्रीय मुख्यालय की ओर से रविवार को जारी बयान में बताया गया है कि इस दिन कोलकाता में न्यूनतम तापमान 24.6 डिग्री सेल्सियस है जो सामान्य से दो डिग्री कम है। इसके अलावा अधिकतम तापमान 25.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है जो सामान्य से सात डिग्री कम है। पिछले 24 घंटे के दौरान कोलकाता में 17 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है। इसके अलावा पिछले एक सप्ताह से लगातार बारिश की वजह से कोलकाता के अधिकतर इलाकों में घुटनों तक पानी जमा हुआ है जिसके कारण लोग घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं। कोलकाता के अलावा हावड़ा, हुगली, उत्तर और दक्षिण 24 परगना, पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर, पुरुलिया, बांकुड़ा आदि इलाके में भी जलजमाव की स्थिति बन गई है। हिन्दुस्थान समाचार/ओम प्रकाश/गंगा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in