explosion-in-west-medinipur39s-fireworks-factory-two-in-critical-condition
explosion-in-west-medinipur39s-fireworks-factory-two-in-critical-condition

पश्चिम मेदिनीपुर के पटाखा कारखाने में विस्फोट, दो की हालत गंभीर

कोलकाता,10 फरवरी (हि.स.)। पश्चिम मेदिनीपुर के केशियाड़ी स्थित एक पटाखे के कारखाने में आज सुबह जोरदार विस्फोट हुआ। इसकी चपेट में आने से कारखाने के दो कर्मी गंभीर रूप से घायल हुए है। जिन्हें खड़गपुर महकमा अस्पताल में भर्ती किया गया है। विस्फोट के बाद कारखाने में आग लग गई, जिसे बुझाने के लिए अग्निशमन विभाग की एक गाड़ी को करीब एक घंटे तक मशक्कत करनी पड़ी। पुलिस ने बताया है कि बुधवार सुबह थाना क्षेत्र के अनारा गांव में एक पटाखा कारखाने में जोरदार आवाज के साथ विस्फोट हुआ था। इसकी तीव्रता इतनी अधिक थी कि करीब दो किलोमीटर दूर तक लोगों ने इसकी आवाज सुनी। आसपास के लोग भी डर के मारे घर से बाहर निकल आए। विस्फोट से कारखाने में आग लग गई और आसपास का क्षेत्र काले धुएं से ढक गया था। सबसे पहले स्थानीय लोगों ने आग बुझाने का काम शुरू किया और दमकल और पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंचे अग्निशमन विभाग की टीम ने कारखाने के अंदर से ब्लास्ट में घायल दो लोगों को बाहर निकाल कर अस्पताल भिजवाया। अग्निशमन कर्मियों एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि कारखाने में बड़ी मात्रा में विस्फोटक रखे थे। सुबह के समय पटाखा निर्माण के समय अचानक विस्फोट हो गया। पुलिस की टीम जांच कर रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस कारखाने में गैरकानूनी तरीके से पटाखे बनाए जाते हैं। ग्रामीणों ने इस कारखाने को तत्काल बंद कराने की भी मांग की। इस कारखाने की चपेट में आसपास के इलाके भी आ सकते हैं। हिन्दुस्थान समाचार / ओम प्रकाश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in