ex-nabard-official-told-the-budget-welcome
ex-nabard-official-told-the-budget-welcome

नाबार्ड के पूर्व अधिकारी ने बजट को बताया स्वागत योग्य

कोलकाता, 01 फरवरी (हि.स.)। नेशनल रूरल लाइवलीहुड मिशन और नाबार्ड के पूर्व अधिकारी विद्युत बसु ने केंद्र सरकार के बजट को स्वागत योग्य बताया। उन्होंने कहा है कि बजट में हर एक तबके के लोगों की सुविधाओं का ख्याल रखा गया है। मूल रूप से ग्रामीण भारत को ढांचागत तौर पर मजबूत बनाने को केंद्रित किया गया है। यह सराहनीय है। इसके अलावा देश के 22 शहरों में मेट्रो रेल का प्रस्ताव भी स्वागतयोग्य है। उन्होंने कहा कि रेलवे के विकास से अर्थव्यवस्था को गति मिलेगी और माल परिवहन में भी सुविधाएं बढ़ेंगी। उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव के उपाय के लिए 35000 करोड़ रुपये और 64180 करोड़ रुपये स्वास्थ्य के लिए दिया गया है, जो पूरे देश में स्वास्थ्य बीमा के लिए मददगार साबित होगा। स्वास्थ्य क्षेत्र में केंद्र सरकार ने जिस तरह से धन आवंटन करने की घोषणा की है, यह ग्रामीण भारत में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। पूरे देश के 20 शहरों में जिस तरह से विशेष स्वास्थ्य प्रतिष्ठान गठित करने का प्रस्ताव दिया गया है वह भी स्वागत योग्य है। हिन्दुस्थान समाचार / ओम प्रकाश/-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in