entry-of-devotees-prohibited-in-sharda-maa39s-residence-on-debut-day
entry-of-devotees-prohibited-in-sharda-maa39s-residence-on-debut-day

पदार्पण दिवस पर शारदा मां के निवास में भक्तों का प्रवेश निषेध

कोलकाता, 14 जून (हि.स.)। सोमवार को मां शारदा का शुभ पदार्पण दिवस मनाया जा रहा है। इस मौके पर हर साल पूजा अर्चना के लिए कोलकाता के दक्षिणेश्वर, काली घाट जैसे विभिन्न मन्दिरों में भक्तों की भीड़ होती है। इसी क्रम में कोरोना महामारी को देखते हुए कोलकाता के बागबाजार स्थित शारदा मां के निवास में भक्तों का प्रवेश निषेध कर दिया गया। उल्लेखनीय है कि पिछले साल मार्च महीने से भारत के राज्यों में क्रमशः कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ता गया। इसे देखते हुए बचाव के लिए लॉकडाउन लगाया गया है। इससे बचाव हेतु सरकार के अलावा चिकित्सक, समाज सेवकों, अभिनेता-अभिनेत्री, नेता और पुलिस प्रशासन प्रयासरत हैं। इधर लोग इस महामारी से मुक्ति पाने के लिए पूजा अर्चना कर रहे हैं, मन्नत मांग रहे हैं। इसी बीच सोमवार को मां शारदा के निवास पर बिना धूमधाम के पूजा अर्चना की गई। हिन्दुस्थान समाचार/ गंगा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in