enthusiasm-in-students-due-to-opening-of-school-after-a-long-time
enthusiasm-in-students-due-to-opening-of-school-after-a-long-time

लंबे समय बाद स्कूल खुलने से विद्यर्थियों में उत्साह

हुगली, 12 फरवरी(हि. स.)। तकरीबन 12 महीनों तक लगातार बंद रहने के बाद शुक्रवार को पश्चिम बंगाल में सरकारी और गैर सरकारी विद्यालयों का गेट छात्रों के लिए खोल दिए गए। लेकिन अभी सिर्फ कक्षा नौवीं से 12वीं तक के विद्यार्थी ही कॉविड १९ के दिशा-निर्देशों को पालन करते हुए विद्यालय में प्रवेश कर सकेंगे। हुगली जिले जिले के मशहूर हिंदी स्कूल गौर हरी हरिजन के प्रधानाध्यापक श्री शिव बदन यादव ने बताया कि पहला दिन होने के बावजूद छात्र-छात्राओं की उपस्थिति अच्छी रही। सभी छात्र और शिक्षाकर्मी सामाजिक दूरी का पालन करते हुए विद्यालय में प्रवेश किए तथा कक्षाएं सुचारू रूप से संचालित हुई। वहीं रिसड़ा विद्यापीठ के प्रधानाध्यापक प्रमोद कुमार तिवारी ने बताया कि उनके यहां छात्रों की उपस्थिति सामान्य से कम रहीं हालांकि विद्यालय में शिक्षकों की उपस्थिति शुक्रवार को शत प्रतिशत रही। वहीं बैंडेल महात्मा गांधी हिंदी विद्यालय के प्रधानाचार्य विजय प्रसाद ने बताया कि उनके विद्यालय में छात्रों की उपस्थिति 50 प्रतिशत से भी कम रही। हालांकि यहां भी शिक्षकों की उपस्थिति शत प्रतिशत रही। उल्लेखनीय है कि राज्य के विद्यालयों में गत वर्ष 18 मार्च को आखिरी बार कक्षाएं संचालित हुई थी। इसके बाद से ही राज्य के विद्यालयों में कक्षाओं का संचालन बंद था। इतने दिनों बाद विद्यालय जाने को लेकर छात्र-छात्राओं में खााासआस उत्साह देखा गया। हिन्दुस्थान समाचार/धनंजय/मधुप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in