employees-will-get-pension-on-the-next-day-of-retirement-firhad-hakim
employees-will-get-pension-on-the-next-day-of-retirement-firhad-hakim

सेवानिवृत्ति के अगले दिन कर्मचारियों को पेंशन मिल जाएगी : फिरहाद हकीम

कोलकाता, 05 जून (हि.स.)। सेवानिवृत्ति के अगले दिन, कोलकाता नगर पालिका के कर्मचारियों को पेंशन सहित सभी बकाया राशि मिल जाएगी। शनिवार को फिरहाद हकीम ने यह स्पष्ट किया है। कार्य के दौरान मृत्यु होने की स्थिति में परिवार सभी बकाया राशि के लिए अगले दिन ऑनलाइन आवेदन कर सकेगा। फिरहाद ने परेशानी रोकने के लिए यह फैसला लिया। कोलकाता नगर पालिका की ओर से प्रत्येक शनिवार को 'टॉक टू केएमसी' नामक कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। शनिवार को गड़िया निवासी एक महिला ने फोन करके कहा कि उसके पति कलकत्ता नगर पालिका के कर्मचारी थे। पिछले साल डेंगू से उनकी मौत हो गई थी। काफी समय बाद भी उन्हें बकाया कुछ नहीं मिला। यह सुनकर फिरहाद हाकिम को आश्चर्य हुआ। प्रभारी कर्मचारियों पर गुस्सा भी जाहिर किया। उन्होंने उस महिला से फोन पर कहा कि मंगलवार तक उसे सारा बकाया मिल जाएगा। इस घटना को देखते हुए फिरहाद हाकिम ने कहा कि अब से कर्मचारियों को पेंशन समेत सभी बकाया सेवानिवृत्ति के अगले दिन मिलेगा। अगर काम के दौरान किसी की मौत हो जाती है तो आप अगले दिन ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। बकाया राशि जल्द से जल्द परिवार को सौंप दी जाएगी। बताया गया है कि आज यह शिकायत मिलने के बाद फिरहाद काफी गुस्से में थे। कमिश्नर विवेक कुमार को पूरे मामले की जांच के निर्देश दिए हैं। फिरहाद ने कहा 'केएमसी कार्यकर्ता लोगों के उत्पीड़न को रोकने के लिए लगातार काम कर रहे हैं लेकिन उनके पास इतनी सारी समस्याएं हैं, यह इस तरह नहीं चल सकता। पूरे मामले की जांच होगी। हिन्दुस्थान समाचार/सुगंधी/गंगा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in