embankment-breaking-in-malda-murshidabad-impatient-demands-release-of-mp-lad-for-repair
embankment-breaking-in-malda-murshidabad-impatient-demands-release-of-mp-lad-for-repair

मालदा-मुर्शिदाबाद में टूट रहे तटबंध, मरम्मत के लिए अधीर ने एमपी लैड जारी करने की मांग

कोलकाता, 12 जून (हि.स.)। प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष और लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर सांसद निधि को जारी करने की मांग की है। इस बार उन्होंने दावा किया है कि उनके संसदीय क्षेत्र मुर्शिदाबाद और पास के जिले मालदा से गुजरने वाली नदी का बांध टूट गया है जिसकी वजह से स्थानीय निवासियों को काफी परेशानियां हो रही हैं। इसकी मरम्मत के लिए सांसद निधि की जरूरत है। दरअसल कोरोना संकट की वजह से सांसद निधि पर दो साल के लिए रोक लगाई गई है। चौधरी ने शनिवार को प्रधानमंत्री को एक पत्र भेजकर उनसे नदी तट की मरम्मत के मुद्दे पर गंभीरता से विचार करने और धन जारी करने का आग्रह किया। पत्र में उन्होंने कहा, मुर्शिदाबाद और मालदा जिलों से होकर बहने वाली गंगा के किनारों का कटाव तेज हो गया है, जिससे भौगोलिक स्थिति बदल रही है। गंगा का पानी उपजाऊ भूमि में बाढ़ ला रहा है और उसे नष्ट कर रहा है, जिससे बड़ी संख्या में लोगों को आजीविका के साथ-साथ आवास का भी नुकसान हो रहा है। पत्र में उन्होंने आगे लिखा है कि फरक्का बैराज से जालंगी तक नदी 94 किमी तक फैली हुई है। इन जगहों पर रहने वाले कई लोग तट टूटने के कारण अपनी आजीविका खो रहे हैं। वे काम की तलाश में गुजरात और महाराष्ट्र चले जा रहे हैं। मालदा जिले के अधिकांश निवासी इस समय मुंबई के बैकुला इलाके में रह रहे हैं। लेकिन पर्याप्त दस्तावेजों के अभाव में उन्हें वहां बांग्लादेशी शरणार्थी माना गया है। ऐसे में अधीर रंजन चौधरी ने मोदी से अपील की कि इसे 'राष्ट्रीय आपदा' घोषित करें और गंगा के किनारे की मरम्मत और वहां के लोगों की जान बचाने के लिए फंड को मंजूरी दें। हिन्दुस्थान समाचार / ओम प्रकाश/

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in