eid-celebrated-in-adjoining-areas-including-siliguri-under-kovid-protocol
eid-celebrated-in-adjoining-areas-including-siliguri-under-kovid-protocol

कोविड प्रोटोकॉल के तहत सिलीगुड़ी समेत आसपास के इलाकों में मनाई गई ईद

सिलीगुड़ी, 14 मई (हि. स.)। पवित्र रमजान के पूरे 30 रोजों के बाद शुक्रवार को देश-दुनिया के साथ-साथ सिलीगुड़ी समेत आसपास के इलाकों में भी ईद की नमाज पढ़ा गया। इस दिन मुस्लिम समाज ईदगाह और मस्जिदों में ईद की नमाज अदा करता है। लेकिन यह दूसरा वर्ष है जब कोरोना महामारी के चलते ईद की नमाज लोगों ने घर पर अदा की और मस्जिदे सुनी रही। कोविड प्रोटोकॉल के अनुसार काफी कम लोगों ने ही सिलीगुड़ी जामा मस्जिद में ईद की नमाज अदा की। नमाज के दौरान लोगों ने कोरोना के खात्मे और कोरोना मरीजों की शिफा के दुआएं की। इसके बाद शारीरिक दूरी का ख्याल रखते हुए लोगों ने दूर से ही एक-दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी। बाकी लोगों ने घरों के अंदर ही रहकर नमाज अदा की। जामा मस्जिद के इमाम ने मस्जिदों में ईद की नमाज अदा करने के बाद एक-दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी। इसी तरह शहर के राजगंज ब्लॉक, खोरीबाड़ी तथा नक्सलबाड़ी प्रखंड क्षेत्रों में सरकारी निर्देशों को पालन करते हुए नमाजियों ने ईद की नमाज अदा की। हिन्दुस्थान समाचार/सचिन/गंगा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in