ed-questioned-vivek-gupta-and-madan-mitra
ed-questioned-vivek-gupta-and-madan-mitra

विवेक गुप्ता और मदन मित्रा से ईडी ने की पूछताछ

कोलकाता, 19 मार्च (हि. स.)। सारदा चिटफंड मामले में धन शोधन की जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम में जोड़ासांको से तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार और हिंदी दैनिक सन्मार्ग के मालिक विवेक गुप्ता से शुक्रवार को पूछताछ की है। सूत्रों के मुताबिक शुक्रवार सुबह विवेक गुप्ता सीजीओ कंपलेक्स जांच एजेंसी के दफ्तर में पहुंच गए थे। उनसे दोपहर तक पूछताछ हुई है। एजेंसी के सूत्रों ने बताया कि सारदा समूह सन्मार्ग के प्रकाशन में ही प्रकाशित होता था। इसके लिए सारदा समूह के साथ विवेक गुप्ता का कारोबारी समझौता हुआ था। इसी बारे में उनसे पूछताछ की गई है। इसी तरह से चिटफंड मामले में ममता कैबिनेट के पूर्व मंत्री मदन मित्रा से भी पूछताछ हुई है। मदन इस मामले में 24 महीने तक जेल में रह चुके हैं और रिहा होने के बाद सत्तारूढ़ पार्टी के लिए काम कर रहे थे। इस बार उन्हें कमरहाटी से उम्मीदवार बनाया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/ओम प्रकाश/गंगा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in