dm-of-darjeeling-and-jalpaiguri-meeting-regarding-corona-emphasis-on-increasing-beds-in-hospitals
dm-of-darjeeling-and-jalpaiguri-meeting-regarding-corona-emphasis-on-increasing-beds-in-hospitals

कोरोना को लेकर दार्जिलिंग और जलपाईगुड़ी के डीएम ने की बैठक, अस्पतालों में बेड बढाने पर जोर

सिलीगुड़ी, 21 अप्रैल (हि.स.)। दार्जिलिंग और जलपाईगुड़ी जिलों में कोरोना मरीजों के लिए बेडों की संख्या बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। इसके साथ ही जिन इलाकों में कोरोना संक्रमण अधिक होंगे उन इलाकों को कंटेनमेंट जोन की रूप में घोषित कर दिया जायेगा। कोरोना के लगातार बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर बुधवार को दार्जिलिंग और जलपाईगुड़ी के जिलाधिकारियों ने सिलीगुड़ी महकमा परिषद के सभागार में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक के बाद दार्जिलिंग के जिलाधिकारी शशांक सेठी ने कहा कि कोरोना को देखते हुए उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में मौजूदा 110 बेडों की संख्या को बढ़ाकर 200 किया जाएगा। इसके अलावा त्रिवेणी में वर्तमान में 150 बेडों को बढ़ाकर 180 किया जाएगा। वहीं, सभी सेफ हाउस में 50 प्रतिशत बेडों की संख्या बढ़ाई जाएगी। वहीं, उन्होंने कहा कि निजी अस्पतालों पर भी नजर रखने का निर्देश दिया गया है। इधर, जलपाईगुड़ी की जिलाधिकारी मौमिता गोदरा बसु ने कहा कि जलपाईगुड़ी अंतर्गत विश्व बांग्ला क्रीड़ांगन में मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए बेडों की संख्या 250 से बढ़ाकर 350 किया जा रहा है। वहीं, उन्होंने कहा कि जलपाईगुड़ी जिले में सिलीगुड़ी नगर निगम के 14 वार्ड आते है। इन वार्डों के अंतर्गत आने वाले चार नर्सिंग होमों को कोरोना मरीजों के लिए बेड उपलब्ध कराने के लिए कहा जायेगा। वहीं, उन्होंने कहा कि जिन इलाकों में कोरोना संक्रमण अधिक होंगे उन इलाकों को कंटेनमेंट जोन घोषित करने का निर्देश भी दिया गया है। हिन्दुस्थान समाचार /सचिन/मधुप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in