dispute-in-two-villages-due-to-drainage-blockade
dispute-in-two-villages-due-to-drainage-blockade

जलनिकासी को लेकर दो गांवों में विवाद, पथावरोध

गंगासागर, 28 मई (हि. स.)। चक्रवाती तूफान 'यास' के आगमन के बाद दक्षिण 24 परगना जिले के गंगासागर इलाके में पानी भर गया है। इसकी वजह से गंगासागर का कशतला, शिवपुर एवं बकुलतला इलाका जलमग्न हो गया है। इस इलाके में रास्ता काटकर पानी निकालने को लेकर दो गांवों के निवासियों के बीच विवाद शुरू हो गया। स्थानीय लोगों के अनुसार, कदमतला इलाके में जलजमाव होने पर भी जल्द ही पानी निकल गया था। इसके बाद शिवपुर एवं बकुलतला इलाके में पानी निकलते न देख स्थानीय लोग क्यारी बनाकर पानी निकालने की कोशिश कर रहे थे। इसी बीच कशतला गांव के लोगों ने उन्हें ऐसा करने से रोका जिसके कारण दोनों गांवों के निवासियों में विवाद शुरू हो गया। देखते ही देखते शिवपुर एवं बकुलतला के निवासियों ने कचुबेड़िया बाजार इलाके में पथावरोध कर दिया जिससे तनाव की स्थिति बन गई। घटना की सूचना पाकर काफ़ी संख्या में सागर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को नियंत्रित किया। हिन्दुस्थान समाचार/गंगा/मधुप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in