discord-in-bjp-at-its-peak-mp-and-three-mlas-from-bangaon-were-absent-in-the-meeting-chaired-by-the-state-president
discord-in-bjp-at-its-peak-mp-and-three-mlas-from-bangaon-were-absent-in-the-meeting-chaired-by-the-state-president

भाजपा में अंतरकलह चरम पर, प्रदेश अध्यक्ष की अध्यक्षता में हुई बैठक में नदारद रहे बनगांव से सांसद और तीन विधायक

कोलकाता, 11 जून (हि.स.)। पश्चिम बंगाल चुनाव में पार्टी की करारी शिकस्त के बाद प्रदेश भाजपा में अंतरकलह चरम पर है। शुक्रवार को एक तरफ पार्टी के वरिष्ठ नेता मुकुल रॉय ने साथ छोड़कर एक बार फिर तृणमूल का दामन थाम लिया है। दूसरी ओर बनगांव में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष की अध्यक्षता में हुई सांगठनिक बैठक में यहां से सांसद और मतुआ समुदाय के प्रतिनिधि शांतनु ठाकुर तथा तीन अन्य विधायक नदारद रहे। दोपहर के समय दिलीप घोष यहां पहुंचे थे। बैठक के दौरान बनगांव महकमा से भाजपा के विधायक विश्वजीत दास, विधायक अशोक कीर्तनया और गाईघाटा से विधायक सुब्रत ठाकुर भी मौजूद नहीं थे। माना जा रहा है कि अब ये सारे लोग भी वापस लौट सकते हैं। यहां तक कि पार्टी की बैठक में बनगांव के सांगठनिक जिला महासचिव देवदास मंडल भी मौजूद नहीं थे। हालांकि गाईघाटा से विधायक ठाकुर ने कहा कि सर्दी खांसी और बुखार की वजह से वह नहीं गए हैं। शांतनु ठाकुर और अशोक कीर्तनया से संपर्क नहीं साधा जा सका है। इस बारे में जब दिलीप से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि सभी को बैठक में बुलाया गया था लेकिन कोई समस्या रही होगी। सांसद शांतनु ठाकुर के बैठक में शामिल नहीं होने को लेकर दिलीप घोष ने कहा कि वह दिल्ली में हैं इसीलिए बैठक में मौजूद नहीं थे। हिन्दुस्थान समाचार/ओम प्रकाश/गंगा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in