dileep-ghosh-who-was-caught-with-cocaine-in-support-of-bjp-leader-accused-him-of-conspiracy-under-conspiracy
dileep-ghosh-who-was-caught-with-cocaine-in-support-of-bjp-leader-accused-him-of-conspiracy-under-conspiracy

कोकीन के साथ पकड़ी गई भाजपा नेत्री के समर्थन में उतरे दिलीप घोष, लगाया साज़िश के तहत फंसाने का आरोप

कोलकाता, 20 फरवरी (हि.स.)। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने कोलकाता में कोकीन के साथ पकड़ी गई भाजपा युवा मोर्चा की नेत्री पामेला गोस्वामी को फर्जी मामले में फंसाने का आरोप लगाया है। शनिवार सुबह सुभाष सरोवर के पास मॉर्निंग वॉक के समय उन्होंने दावा किया है कि भाजपा नेत्री को पुलिस फर्जी मामले में फंसाने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि आवश्यकता पड़ने पर पुलिस के खिलाफ आंदोलन किया जाएगा। घोष ने कहा इसके पहले भी भाजपा नेताओं को फर्जी मामले में फंसाने की कोशिश हुई है और पामेला के साथ भी इसी तरह की साजिश रची गई है। इसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि अगर वह दोषी प्रमाणित होती हैं तो कानून अपना काम जरूर करेगा लेकिन अगर गलत मामले में फंसाया गया है तो भाजपा इसका विरोध करेगी। उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को न्यू अलीपुर थाना क्षेत्र में पामेला गोस्वामी सहित तीन लोगों को 10 लाख रुपये की कोकीन के साथ पकड़ा गया है। पुलिस की आठ गाड़ियों ने गोस्वामी को चारों तरफ से घेर कर गिरफ्तार किया था। हिन्दुस्थान समाचार / ओम प्रकाश/सुगंधी/मधुप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in