धनखड़ ने की चक्रवात से निपटने के लिए ममता सरकार की प्रशंसा, राहत वितरण में पारदर्शिता की दी नसीहत

dhankar-praised-mamta39s-government-for-dealing-with-cyclone-gave-advice-on-transparency-in-distribution-of-relief
dhankar-praised-mamta39s-government-for-dealing-with-cyclone-gave-advice-on-transparency-in-distribution-of-relief

कोलकाता, 27 मई (हि.स.)। पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने चक्रवात यास से निपटने के लिए ममता बनर्जी सरकार की तैयारियों की सराहना की है। साथ ही उन्होंने पीड़ितों को दी जाने वाली राहत सामग्री के वितरण और वित्तीय मदद देने में पारदर्शिता रखने की नसीहत दी है। गुरुवार को राज्यपाल ने ट्विटर पर लिखा है कि चक्रवात से मुकाबले के लिए जो अनुकरणीय तालमेल और प्रतिबद्धता ममता बनर्जी ने दिखाई है, यह सराहनीय है। हालांकि राहत सामग्री वितरण और पुनर्वास की प्रक्रिया पारदर्शी तथा जवाबदेह होनी चाहिए ताकि पीड़ित लोगों को सीधे उन्हें लाभ मिल सके। इसके पहले 2020 में आए अम्फन चक्रवात पीड़ितों के बीच राहत सामग्री वितरण में व्यापक भ्रष्टाचार हुआ था,जिसे लेकर राज्यपाल ने ममता सरकार से कैफियत तलब की थी। हिन्दुस्थान समाचार / ओम प्रकाश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in