despite-the-arrival-of-monsoon-winds-in-all-parts-of-the-state-waiting-for-heavy-rains
despite-the-arrival-of-monsoon-winds-in-all-parts-of-the-state-waiting-for-heavy-rains

राज्य के सभी हिस्सों में मानसूनी हवाओं के पहुंचने के बावजूद भीरी बारिश का इंतजार

कोलकाता, 14 जून (हि.स.)। बंगाल की खाड़ी में तैयार हुए निम्न दबाव के क्षेत्र और दक्षिण-पश्चिम मानसून हवाओं के राज्य के अधिकांश हिस्सों में पहुंचने के बावजूद राज्य में उतनी बारिश देखने को नहीं मिल रही है जितनी आमतौर पर मानसून के शुरुआती दिनों में होती है। महानगर समेत राज्य के कई जिलों में बादलों ने अपना डेरा जरूर जमाया है और छिटपुट बारिश भी हो रही है। लेकिन अभी तक मानसून की मूसलाधार बारिश में महानगर को भींगने का खास मौका नहीं मिला है। तेज बारिश नहीं होने के कारण महानगर में उमस वाली गर्मी भी बढ़ रही है। हालांकि इस बार मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जताया है कि देशभर में मानसून की अच्छी बारिश होगी। क्षेत्रीय मौसम विभाग द्वारा सोमवार की सुबह जारी बुलेटिन के अनुसार दोनों 24 परगना, दोनों मिदिनीपुर समेत दक्षिण बंगाल के कई जिलों में बारिश होने की संभावना है। इसके साथ ही कोलकाता, हावड़ा, हुगली, दोनों बर्दवान, झाड़ग्राम, पुरुलिया, बांकुड़ा, बीरभूम, नदिया में भी वज्रपात के साथ बारिश हो सकती है। सोमवार को महानगर का अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। उल्लेखनीय है कि बंगाल की खाड़ी में तैयार हुए निम्न दबाव के क्षेत्र के साथ ही राज्य में दक्षिण-पश्चिम मानसून हवाओं ने प्रवेश किया था। मौसम विभाग ने काफी पहले ही भविष्यवाणी कर दी थी कि इस वर्ष बारिश सामान्य ही होने वाली है। यदि ऐसा होता है तो यह लगातार तीसरे साल होगा जब देश सामान्य बारिश हो रही है। हिन्दुस्थान समाचार/ओम प्रकाश/गंगा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in