Deputy Election Commissioner Sudeep Jain holds meeting with district officials across the state
Deputy Election Commissioner Sudeep Jain holds meeting with district officials across the state

उप चुनाव आयुक्त सुदीप जैन ने राज्य भर के जिला अधिकारियों के साथ की बैठक

कोलकाता, 13 जनवरी (हि. स.)। पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव की सुगबुगाहट तेज हो गई है। केंद्रीय उप चुनाव आयुक्त सुदीप जैन बुधवार को एक बार फिर बंगाल पहुंचे हैं। उन्होंने कोलकाता के अलावा अन्य जिलों के जिलाधिकारियों और पुलिस अधीक्षकों के साथ-साथ कई पुलिस कमिश्नरेट के आला अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की है। आयोग के सूत्रों ने बताया है कि उन्होंने राज्य प्रशासन से चुनाव के दौरान सुरक्षा व्यवस्था और अन्य तैयारियों पर रिपोर्ट ली है। जैन ने निर्देश दिया है कि चुनाव के समय किसी भी तरह से हिंसा अथवा लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सुदीप जैन ने इस बात के संकेत दिए हैं कि बंगाल में 100 फ़ीसदी केंद्रीय बलों की सुरक्षा में मतदान होंगे। हालांकि राज्य प्रशासन की भूमिका भी बड़ी होगी। सभी मतदान केंद्रों पर केंद्रीय बलों की तैनाती की जाएगी लेकिन राज्य के विभिन्न हिस्सों में नागरिक सुरक्षा की जिम्मेवारी स्थानीय पुलिस की होगी। भारतीय जनता पार्टी, माकपा और कांग्रेस लगातार आरोप लगाते रहे हैं कि राज्य पुलिस प्रशासन सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस के इशारे पर काम करता है और चुनाव के समय न केवल हिंसा बल्कि धांधली को भी बढ़ावा देता है। सुदीप जैन ने निर्देश दिया है कि इस तरह की कोई भी लापरवाही अथवा भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि एक महीना पहले भी सुदीप जैन कोलकाता आए थे और सभी जिलाधिकारियों के साथ बैठक की थी। तब उन्होंने राज्य में कानून व्यवस्था की बदहाली को लेकर चिंता जताई थी। अब बुधवार को सुबह 10:30 बजे से लेकर शाम 5:30 बजे तक उन्होंने लगातार बैठक की है। हिन्दुस्थान समाचार/ओम प्रकाश/गंगा-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in