demonstration-by-placing-the-body-of-tmc-worker-in-front-of-the-police-station-in-arambagh
demonstration-by-placing-the-body-of-tmc-worker-in-front-of-the-police-station-in-arambagh

आरामबाग में थाने के सामने टीएमसी कार्यकर्ता का शव रखकर किया प्रदर्शन

आरामबाग, 09 अप्रैल (हि.स.)। हुगली जिले के आरामबाग इलाके में आज भाजपा कार्यकर्ताओं के कथित हमले में घायल टीएमसी कार्यकर्ता की मौत के बाद तनाव व्याप्त हो गया। आक्रोशित टीएमसी कार्यकर्ताओं ने पुरसुरा थाने के सामने शव रखकर धरना दिया। समाचार लिखे जाने तक धरना जारी था। इसके अलावा आरामबाग के अरण्डी दो नंबर अंचल के चंद्रबान इलाके में एक भाजपा कार्यकर्ता पर भी हमला हुआ है। दरअसल, तृणमूल कार्यकर्ता कानू दलुई पर गुरुवार शाम कुछ लोगों ने हमला कर दिया था। इसके बाद अस्पताल में इलाज के दौरान कानू की मौत हो गई थी। तृणमूल का आराेप है कि भाजपा के कार्यकर्ताओं ने उनपर हमला किया था। शुक्रवार को पुरसुरा विधानसभा केंद्र से तृणमूल कांग्रेस उम्मीदवार दिलीप यादव तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ता कानू दलुई के शव के साथ पुरसुरा थाना पहुंचे और वहीं शव रखकर धरने पर बैठ गए। दिलीप यादव का आरोप लगाया कि कानू दलुई की हत्या भाजपा के गुंडों ने की है। पुलिस को हत्या आरोपितों को गिरफ्तार करना होगा। इस दौरान तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की। यादव ने कहा कि जब तक कानू दलुई के हत्या आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं होगी तब तक तृणमूल कांग्रेस का धरना जारी रहेगा। खबर लिखे जाने तक टीएमसी कार्यकर्ता शव रखकर थाना के सामने धरने पर बैठे थे। पुरसुरा इलाके में तनाव है। इस घटना को लेकर भाजपा के पुरसुरा विधानसभा क्षेत्र के उम्मीदवार विमान घोष ने कहा कि इस घटना से भाजपा का कोई लेना-देना नहीं है। दूसरी तरफ, आरामबाग के अरण्डी दो नंबर अंचल के चंद्रबान इलाके में एक भाजपा कार्यकर्ता पर हमला होने की खबर है। हमले में भाजपा कार्यकर्ता मंगल प्रामाणिक गंभीर रूप से घायल हुए हैं और उन्हें आरामबाग महकमा अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। आरामबाग से भाजपा उम्मीदवार मधुसूदन घायल भाजपा कार्यकर्ता को देखने शुक्रवार अपराह्न अस्पताल पहुंचे। वहां उन्होंने आरोप लगाया कि टीएमसी के गुंडे भाजपा कार्यकर्ताओं पर हमले कर इलाके में दहशत फैला रहे हैं ताकि मतगणना केंद्र पर कोई भाजपा का एजेंट न पहुंचे। हिन्दुस्थान समाचार/धनंजय

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in