decision-to-make-schools-safe-homes-letter-written-to-district-magistrates-from-education-department
decision-to-make-schools-safe-homes-letter-written-to-district-magistrates-from-education-department

स्कूलों को सेफ होम बनाने का निर्णय, शिक्षा विभाग की ओर से जिलाधिकारियों को लिखा पत्र

कोलकाता, 18 मई (हि. स.)। प्रशासन ने बेलगाम कोरोना के परिस्थिति से निपटने के लिए स्कूलों को सेफ होम बनाने का फैसला किया है। इसे लेकर शिक्षा विभाग ने जिलाधिकारियों को पत्र भेजा है। इस बीच स्कूलों को तत्काल सैनिटाइज करने का निर्देश दिया गया है। इतने सारे स्कूलों को सेफ होम के रूप में इस्तेमाल करने से कोरोना परिस्थिति से निपटने में थोड़ी राहत मिलेगी। इसके आधार पर राज्य के शिक्षा विभाग ने अहम कदम उठाए। शिक्षा विभाग की ओर से जिलाधिकारी को पत्र भेजा गया है। इसने कहा गया है कि स्कूलों को जल्दी से जीवाणुमुक्त करना होगा। राज्य सरकार कुछ मुद्दों को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठा रही है। राज्य में पीड़ितों की संख्या हर दिन बढ़ती जा रही है। कई घर पर मरीजों का इलाज कर रहे हैं। ्अस्पताल ले जाते समय स्थिति हाथ से निकल जा रही है तो कही इसके कारण मरीज की मौत हो रही है। छोटे घरों में, यदि परिवार का एक सदस्य संक्रमित होता है, तो बाकी के संक्रमित होने की संभावना अधिक होती है। इसे ध्यान में रखते हुए सेफ होम की संख्या बढ़ाई जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार/सुगंधी/गंगा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in