Death of a patient wandering in a nursing home with a health partner card, BJP said the card was only a joke
Death of a patient wandering in a nursing home with a health partner card, BJP said the card was only a joke

स्वास्थ्य साथी कार्ड लेकर नर्सिंग होम भटक रहे मरीज की मौत, भाजपा ने कहा कार्ड सिर्फ छलावा

सिलीगुड़ी, 15 जनवरी (हि. स.)। राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपनी जनता पर ममता दिखाते हुए स्वास्थ्य साथी योजना शुरू किया है। इसका लाभ कितना क्या लोगों को मिल रहा है। इसका एक मामला सिलीगुड़ी में गुरुवार को सामने आयी है। जहां सिलीगुड़ी के माटीगाड़ा इलाके के प्रमोद नगर इलाके के रहने वाले मोहम्मद गफ्फार (65) का स्वास्थ्य साथी कार्ड होने के बाद भी बिना इलाज के मौत हो गई है। घटना के बाद सिलीगुड़ी सांगठनिक भाजपा ने राज्य सरकार के स्वास्थय साथी कार्ड को छलावा बताया है। पीड़ित परिवार से शुक्रवार को सिलीगुड़ी सांगठनिक जिलाध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल, भाजयुमो जिलाध्यक्ष कंचन देवनाथ, महसचिव आनंदमय बर्मन ने मुलाकात की है। हालांकि इस दौरान मृतक की पत्नी ने भाजपा नेताओं से बात करने से इंकार कर दिया। फिर भी भाजपा नेताओं ने पीड़ित परिवार के दूसरे सदस्यों से बात को हर संभव सहायता करने का आश्वासन दिया है। सिलीगुड़ी सांगठनिक जिलाध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल भाजपा हर वक्त उनकी मदद के लिए खड़ी रहेगी। वहीं, उन्होंने राज्य के स्वास्थ्य साथी कार्ड को छलावा बताते हुए कहा कि कार्ड के बहाने राज्य सरकार जनता को बरगलाने की कोशिश कर रही है। हिन्दुस्थान समाचार/सचिन/गंगा-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in