daily-commuters-protested-demanding-to-run-special-train-till-howrah
daily-commuters-protested-demanding-to-run-special-train-till-howrah

दैनिक यात्रियों ने स्पेशल ट्रेन को हावड़ा तक चलाने की मांग को लेकर किया प्रदर्शन

हावड़ा,18 जून (हि.स.)। दक्षिण पूर्वा रेलवे स्टाफ स्पेशल ट्रेन दासनगर के बदले हावड़ा तक चलाने की मांग को लेकर हावड़ा जिले के यात्रियों ने प्रदर्शन किया। शुक्रवार को हावड़ा जिले के यात्रियों ने हावड़ा स्टेशन पर अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन शुरू किया। प्रदर्शन की सूचना पर रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों को समझाया कि स्पेशल ट्रेन कुछ निश्चित रेलवे कर्मियों के लिए चलाई जा रही है, जिनको हावड़ा आने की जरूरत पड़ती है। इस ट्रेन में कुछ यात्रियों को उठने की अनुमति दी गई है। उन्होंने बताया कि दक्षिण पूर्व रेलवे ने स्टाफ के लिए स्टाफ स्पेशल ट्रेन दासनगर तक चलाई जा रही है। यात्रियों का कहना है कि दासनगर से हावड़ा तक केवल दो स्टॉपेज हैं। हावड़ा न जाने से यात्रियों को काफी परेशानियां हो रही हैं। स्थानीय लोग अधिकांश हावड़ा जाने वाले होते हैं। अधिकांश यात्री एवं रेलवे कर्मचारी भारी बारिश के कारण दासनगर से हावड़ा पैदल आते हैं। इस मौके पर रोज चलने वाले रेलवे, बैंक, स्वास्थ्यकर्मी, पुलिस, बीएसएनएल कर्मी, पत्रकार व कोर्ट कर्मचारियों ने स्टाफ स्पेशल चलाने को हावड़ा तक चलान की मांग की। रेलवे प्रबंधन ने इस समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया है। हिन्दुस्थान समाचार/गंगा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in