cu-wants-to-conduct-final-semester-examination-in-july-instead-of-august
cu-wants-to-conduct-final-semester-examination-in-july-instead-of-august

अगस्त के बजाय जुलाई में ही फाईनल सेमेस्टर की परीक्षा करवाना चाहता है सीयू

कोलकाता, 12 जून (हि. स.)। कलकत्ता विश्वविद्यालय (सीयू) स्नातकोत्तर के फाईनल सेमेस्टर की परीक्षा अगस्त के स्थान पर जुलाई माह में ही संपन्न करने की पहल कर रहा है। सीयू प्रशासन ने तकनीकि फैकल्टी के सभी विभागाध्यक्षों को जून के अंत से लेकर जुलाई के मध्य तक में परीक्षा लेने का निर्देश दिया है। साथ ही जुलाई में ही विज्ञान फैकल्टी के फाईनल सेमेस्टर की परीक्षाओं को कैसे संपन्न किया जाए, इस बारे में भी विचार-विमर्श किया जा रहा है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार कला फैकल्टी को लेकर प्रबंधन ने अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया है। उल्लेखनीय है कि अन्य वर्षों की तरह ही इस वर्ष भी सीयू के काफी विद्यार्थी उच्च शिक्षा के लिए देश-विदेश के अनेक शिक्षण संस्थानों में जा रहे हैं। किन्तु यदि उनकी फाईनल सेमेस्टर की परीक्षा अगस्त माह में होती है, तो उन्हें काफी समस्या होने की आशंका थी। इसलिए परीक्षा को पहले ले लेने का अनुरोध विद्यार्थियों के एक समूह ने किया था। इस समस्या के समाधान के लिए विश्वविद्यालय अध्यापक समिति (कूटा) भी सक्रिय हुआ। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार यूजीसी के पिछले साल के सितंबर माह के आदेश को मानते हुए ही अगस्त माह में फाईनल सेमेस्टर की परीक्षा का आयोजन सीयू करना चाहता था। किन्तु अध्यापकों का कहना है कि उक्त निर्देश केवल दूसरे सेमेस्टर की परीक्षा पर ही लागू हो सकता है। वर्ष 2020 के अप्रैल माह में फाईनल सेमेस्टर समेत अन्य विषम सेमेस्टर की परीक्षा इस साल के जुलाई माह में ही समाप्त करने का आदेश यूजीसी ने दिया था जिसमें कोई परिवर्तन नहीं हुआ है। हिन्दुस्थान समाचार/ओम प्रकाश/गंगा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in