cu-professor-aditya-chatterjee-dies-of-kovid
cu-professor-aditya-chatterjee-dies-of-kovid

सीयू प्रोफेसर आदित्य चटर्जी की कोविड से मौत

कोलकाता, 24 अप्रैल (हि.स.)। कोरोना से पीड़ित कलकत्ता विश्वविद्यालय के स्टैटिक्स के प्रोफेसर की आज सुबह मौत हो गई है। आरोप है कि घंटों तक उनका शव पड़ा रहा लेकिन कोई मदद के लिए आगे नहीं आया। परिजनों ने बताया है कि बुधवार को प्रो. आदित्य चटर्जी की कोविड-19 जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। उनके शरीर में बुखार के अलावा संक्रमण के कोई और लक्षण नजर नहीं आ रहे थे, जिसके बाद डॉक्टरों ने घर पर ही इलाज की सलाह दी थी। लेकिन हालत बिगड़ती गई और आज सुबह पांच बजे उन्होंने आखिरी सांस ली है। मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल और प्रशासन से भी संपर्क साधा लेकिन काफी देर तक कोई मदद नहीं मिली। यहां तक कि दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ-साथ पड़ोसियों ने भी अंतिम संस्कार में दिलचस्पी नहीं दिखाई है। हिन्दुस्थान समाचार / ओम प्रकाश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in