cpi-m-death-case-medical-board-constituted-for-post-mortem
cpi-m-death-case-medical-board-constituted-for-post-mortem

माकपा समर्थक मौत मामला : पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल बोर्ड गठित

राज्य भर के थानों का घेराव करेंगे वामपंथी कार्यकर्ता कोलकाता, 15 फरवरी (हि.स.)। वामपंथी कार्यकर्ता मइदुल इस्लाम की मृत्यु के बाद पारदर्शी तरीके से पोस्टमार्टम की मांग पर वाम मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया है। आरोप था कि इस्लाम के शव को पुलिस गायब कर सकती है अथवा पोस्टमार्टम में भी गड़बड़ी की जा सकती है। प्रदर्शनकारियों ने मांग की है कि पोस्टमॉर्टम के दौरान परिवार के सदस्यों में से एक को अंदर रखा जाए। उनकी मांगों को मान लिया गया है। दिवंगत डीवाईएफआई कार्यकर्ता मइदुल इस्लाम मिद्दा के भाई शाहदत मिद्दा और वकील सब्यसाची चट्टोपाध्याय को पोस्टमॉर्टम के समय मुर्दाघर में रहने की अनुमति दी गई है। इसके अलावा, शव परीक्षण के लिए एक मेडिकल बोर्ड भी बनाया गया है। पूरी प्रक्रिया की भी वीडियोग्राफी होगी। वामपंथी कार्यकर्ता ने सोमवार सुबह दम तोड़ा है। मोहम्मद अली पार्क के पुलिस मुर्दाघर के बाहर वाम मोर्चा कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया । कड़ी सुरक्षा के बीच मइदुल का शव एक निजी नर्सिंग होम से शव परीक्षण के लिए ले जाया गया। जैसे ही शव मुर्दाघर के सामने पहुंचा वामपंथी छात्रों ने नारे लगाना शुरू कर दिया। जब पुलिस ने उन्हें रोका, तो स्थिति थोड़ी तनावपूर्ण हो गई। भारी पुलिस बल मौके पर लाया गया। माकपा ने घटना के विरोध में राज्य भर में बड़े आंदोलन की भी चेतावनी दी है। सोमवार और मंगलवार को, उन्होंने राज्य भर के पुलिस स्टेशनों का घेराव करने की घोषणा की। एसएफआई के राज्य सचिव श्रीजन भट्टाचार्य ने कहा, “हम इस मौत के दोषियों को सजा दिलाने के लिए जितना हो सके करेंगे। सोमवार और मंगलवार को राज्य भर के थानों का घेराव करेंगे। दोषी पुलिसकर्मियों की तत्काल गिरफ्तारी होनी चाहिए।" गत 11 फरवरी को जब वाम मोर्चा और कांग्रेस की छात्र तथा युवा इकाई ने सचिवालय अभियान किया था उस समय पुलिस लाठी चार्ज में मइदुल घायल हो गये थे। उसके बाद से ही वह अस्पताल में भर्ती थे जहां सोमवार सुबह उन्होंने दम तोड़ दिया। हिन्दुस्थान समाचार / ओम प्रकाश/मधुप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in