cpi-m-candidate-hemant-filed-nomination-for-raniganj-assembly-seat
cpi-m-candidate-hemant-filed-nomination-for-raniganj-assembly-seat

रानीगंज विधानसभा सीट से माकपा उम्मीदवार हेमंत ने दाखिल किया नामांकन

दुर्गापुर (पश्चिम वर्दवान), 03 अप्रैल (हि.स.)। रानीगंज विधानसभा सीट से मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के उम्मीदवार हेमंत प्रभाकर ने आज अपना नामांकनपत्र दाखिल कर दिया है। शनिवार को सुबह संयुक्त मोर्चा के उम्मीदवार हेमंत प्रभाकर अपने कार्यकर्ताओं और समर्थकों के साथ जुलूस के रूप में पीठासीन कार्यालय पहुंचे और अपना नामांकनपत्र दाखिल किया। वे माकपा के चुनाव चिह्न पर चुनाव लड़ेंगे। इस मौके पर माकपा उम्मीदवार प्रभाकर ने भाजपा और तृणमूल पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि 'कृषि की नींव और उद्योग इस राज्य का भविष्य है'। वे इसी नारे को आधार बनाकर चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने भाजपा और तृणमूल कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि जो पश्चिम बंगाल को सोनार बांग्ला बनाने की बात कर रहे हैं, क्या वे अन्य राज्यों को सोनार बना पाए हैं। उन्होंने कहा कि संयुक्त मोर्चे का मूल लक्ष्य किसानों के फसल का उचित मूल्य प्रदान करना और बेरोजगारों को रोजगार प्रदान करना है। हिन्दुस्थान समाचार/सुगंधी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in