CPI-Congress performance in Kolkata in support of farmers
CPI-Congress performance in Kolkata in support of farmers

किसानों के समर्थन में कोलकाता में माकपा-कांग्रेस का प्रदर्शन

कोलकाता, 29 दिसम्बर (हि. स.)। केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में माकपा और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को कोलकाता के रानी रासमणि रोड पर विरोध प्रदर्शन किया है। वाममोर्चा में शामिल 18 सहयोगी दलों के कार्यकर्ताओं के साथ-साथ कांग्रेस के कार्यकर्ता इसमें शामिल हुए। इन लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ नारेबाजी की। आंदोलनकारियों का कहना था कि तीनों कृषि कानून किसानों के हित में नहीं हैं और इससे देशभर के किसान परेशान होंगे। उनका कहना था कि जल्द से जल्द केंद्र सरकार को कानून वापस लेना होगा। उल्लेखनीय है कि पिछले कई दिनों से दिल्ली में किसान धरने पर बैठे हुए हैं। हिन्दुस्थान समाचार/ओम प्रकाश/गंगा-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in