corruption-is-the-hallmark-of-mamata-banerjee39s-government-bjp
corruption-is-the-hallmark-of-mamata-banerjee39s-government-bjp

ममता बनर्जी की सरकार का हॉलमार्क है भ्रष्टाचार : भाजपा

कोलकाता, 19 फरवरी (हि. स.)। पश्चिम बंगाल में हाल ही में डॉक्टरों की नियुक्ति में कथित भ्रष्टाचार को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने एक बार फिर ममता बनर्जी की सरकार पर तीखा हमला बोला है। पार्टी की आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने शुक्रवार को डॉक्टर एसोसिएशन की उस चिट्ठी को ट्वीट किया है जिसमें डॉक्टरों की नियुक्ति में भ्रष्टाचार और भाई भतीजावाद के आरोप लगाए गए हैं। इसके साथ ही मालवीय ने लिखा है कि पश्चिम बंगाल स्वास्थ्य सेवा में कार्यरत डॉक्टरों के एसोसिएशन ने हाल ही में राज्य के सरकारी अस्पतालों में चिकित्सकों की नियुक्ति के दौरान पारदर्शिता की कमी और भाई भतीजावाद के गंभीर आरोप लगाए हैं। चाहे घातक चक्रवाती तूफान अम्फन से पीड़ितों के बीच राहत सामग्री वितरण हो अथवा चिकित्सकों की नियुक्ति, भ्रष्टाचार ममता बनर्जी की 10 वर्षों की सरकार की पहचान बन गया है। उल्लेखनीय है कि हाल ही में पश्चिम बंगाल में चिकित्सकों की नियुक्ति हुई थी जिसमें कथित अनियमितता के आरोप लगाकर नियुक्ति प्रक्रिया को रोकने की याचिका हाई कोर्ट में भी लगाई गई हैं। आरोप है कि सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस से जुड़े लोगों और चिकित्सा सेवा में मौजूद डॉक्टरों के परिजनों को ही नियुक्ति में प्राथमिकता दी गई है। हिन्दुस्थान समाचार/ ओम प्रकाश/गंगा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in