श्रीरामपुर में कोरोना का कहर, बंद हुए कई कार्यालय
श्रीरामपुर में कोरोना का कहर, बंद हुए कई कार्यालय

श्रीरामपुर में कोरोना का कहर, बंद हुए कई कार्यालय

श्रीरामपुर (हुगली), 20 जुलाई (हि. स.)। जिले के श्रीरामपुर महकमे में भी कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। इसको देखते हुए श्रीरामपुर में सोमवार को कई कार्यालयों पर उन्हें बंद करने का नोटिस लगा दिया गया है। श्रीरामपुर बीएलआरओ ऑफिस के गेट पर इसके बंद होने का नोटिस लगा दिया गया। श्रीरामपुर एसडीओ के कार्यालय से जुड़े लगभग सभी विभागों को बंद करने का निर्णय लिया गया है। श्रीरामपुर निम्न अदालत में पुलिस की रिमांड फाइल को छोड़कर सबकुछ बंद रहेगा। जज कोर्ट भी एक दिन के अंतर पर ही खुलेगा। सूत्रों के अनुसार एनजीआर सेक्शन के दो लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसके अलावा एसडीओ कार्यालय में एसडीओ के सुरक्षाकर्मी सहित तीन लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी है। इसे देखते हुए श्रीरामपुर में कई कार्यालयों को बंद करने का फैसला किया गया है। उल्लेखनीय है कि श्रीरामपुर के महेश डाकघर के कर्मचारी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उसे भी बंद कर दिया गया था। साथ ही श्रीरामपुर नगरपालिका के एक कर्मचारी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी, जिसके बाद श्रीरामपुर नगरपालिका को भी बंद कर दिया गया था। उत्तरपाड़ा थाना के एक वरिष्ठ अधिकारी भी कोरोना से संक्रमित होने की भी खबर हैं। इस खबर के बाद से पूरे प्रशासनिक अमले में हड़कंप है। हिन्दुस्थान समाचार/धनंजय/सुगंधी-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in