कोरोना से जंग जीतने वाले बनेंगे कोरोना वॉरियर्स, मिलेगा पारिश्रमिक

कोरोना से जंग जीतने वाले बनेंगे कोरोना वॉरियर्स, मिलेगा पारिश्रमिक
कोरोना से जंग जीतने वाले बनेंगे कोरोना वॉरियर्स, मिलेगा पारिश्रमिक

सिलीगुड़ी, 25 जुलाई (हि.स.)। सिलीगुड़ी में कोरोना से जंग जीत कर घर लौटे अधिकांश लोग अब कोरोना वॉरियर्स के रूप में कार्य कर सकते है। बकायदा इन सभी को 'कोविड वारियर क्लब' के माध्यम से नौकरी दी जाएगी। शनिवार को सिलीगुड़ी नगर निगम में हुई टास्क फोर्स की एक बैठक के बाद दार्जिलिंग जिले के डीएम एस पन्नमबलम ने यह घोषणा की। उन्होंने कहा कि कोरोना से जंग जीत कर घर लौटे लोग शहर के सेफ हाउस, होम आईसोलेशन में काम कर सकते है। उन्होंने कहा कि वे लोग डॉक्टरों की सलाह पर काम करेंगे। इस कार्य को करने वालों के लिए 15 हजार रुपये मासिक मानदेय तय किया गया है । उन्होंने कहा कि इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। स्वयंसेवी संगठनों के सदस्य भी काम कर सकते हैं, लेकिन कोरोना से जंग जीतने वाले लोगों को प्राथमिकता पहली होगी। उन्होंने कहा कि विभिन्न वार्डों में वार्ड कोविड क्लब भी बनाए जाएंगे। जिनके मध्यम से कोरोना मरीजों के घरों में दवा और रसद पहुंचाया जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार / सचिन/सुगंधी-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in