Corona vaccine reached Siliguri, vaccination from Saturday
Corona vaccine reached Siliguri, vaccination from Saturday

कोरोना की वैक्सीन सिलीगुड़ी पहुंची, टीकाकरण शनिवार से

सिलीगुड़ी, 14 जनवरी (हि. स.)। एक विशेष गाड़ी से गुरुवार कोरोना की वैक्सीन सिलीगुड़ी पहुंच चुकी है। फिलहाल वैक्सीन को उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में रखा गया है। वहीं, जिला मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी प्रलय आचार्य से मिली जानकारी के अनुसार वैकिसन की 18,000 खुराकें विशेष गाड़ी से सिलीगुड़ी पहुंची है। टीकाकरण की प्रक्रिया अगले शनिवार से शुरू की होगी। पहले चरण में दार्जिलिंग जिले में 15,997 लोगों को टीका लगाया जाएगा। फिलहाल दार्जिलिंग जिले के सात केंद्रों पर टीकाकरण शुरू किया जाएगा। जिसमें दार्जिलिंग, सिलीगुड़ी जिला अस्पताल, खोरीबाड़ी, नक्सलबाड़ी, फांसीदेवा ब्लॉक अस्पताल, कर्सियांग अस्पताल और उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में शुरू किया जाएगा। पहले चरण में सिलीगुड़ी सहित पूरे उत्तर बंगाल में 1 लाख 28 हजार लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी। हिन्दुस्तान समाचार/सचिन/गंगा-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in