Corona vaccine delivered to all hospitals in Kolkata
Corona vaccine delivered to all hospitals in Kolkata

कोलकाता के सभी अस्पतालों में पहुंचाई गयी कोरोना वैक्सीन

कोलकाता, 14 जनवरी (हि. स.)। कोरोना महामारी से बचाव के लिए केंद्र सरकार की ओर से भेजी गयी वैक्सीन गुरुवार दोपहर कोलकाता के सभी राजकीय अस्पतालों में पहुंचा दी गयी है। राज्य स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों ने इसकी पुष्टि की है। स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों ने बताया है कि दोपहर के समय आरजीकर अस्पताल, कोलकाता मेडिकल कॉलेज, नेशनल मेडिकल कॉलेज, एनआरएस, एसएसकेएम अस्पताल और चितरंजन अस्पताल में वैक्सीन की डोज पहुंचा दी गयी है। शनिवार को पूरे देश के साथ पश्चिम बंगाल में भी टीकाकरण की शुरुआत हो जाएगी। राज्य भर में कुल छह लाख स्वास्थ्य कर्मी हैं जिन्हें टीका लगाया जाना है। कोलकाता में ऐसे 93 हजार स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन की पहली खेप दी जाएगी। उल्लेखनीय है कि मंगलवार दोपहर स्पाइसजेट के विशेष विमान से कोरोना रोधी वैक्सीन कोलकाता पहुंचा दी गयी थी। वहां से बुधवार रात तक हावड़ा, हुगली, उत्तर और दक्षिण 24 परगना, पूर्व व पश्चिम मेदिनीपुर, पुरुलिया, बांकुड़ा समेत उत्तर बंगाल में राजकीय अस्पतालों में वैक्सीन की आवश्यक डोज पहुंचा दी गयी है। अब गुरुवार को कोलकाता में स्थित सभी राजकीय अस्पतालों में वैक्सीन की आपूर्ति की गयी है। हिन्दुस्थान समाचार/ओम प्रकाश/सुगंधी-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in