corona-testing-and-vaccination-center-in-north-kolkata-closed-for-48-hours-due-to-voting
corona-testing-and-vaccination-center-in-north-kolkata-closed-for-48-hours-due-to-voting

मतदान के कारण उत्तर कोलकाता में कोरोना परीक्षण और टीकाकरण केंद्र 48 घंटे तक बंद

कोलकाता, 28 अप्रैल (हि. स.)। उत्तर कोलकाता में 36 परीक्षण और टीकाकरण केंद्र बुधवार से 48 घंटे यानी दो दिनों के लिए बंद कर दिए गए हैं। इसी तरह, कलकत्ता नगरपालिका कोरोना केंद्र को बंद किया गया है। कोलकाता नगरपालिका के मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुब्रत रॉय चौधरी ने कहा कि मतदान केंद्रों से 100 मीटर के दायरे में आने वाले केंद्र को बंद रखा जा रहा है। एक समय में दो दिनों के लिए इतने सारे टीकाकरण केंद्र बंद होने से, कोरोना के खिलाफ कोलकाता के प्रतिरोध में भारी बाधा आएगी। इसके अलावा, डॉक्टरों का मानना है कि शहर के उत्तर में कोरोना परीक्षण केंद्र दो दिनों के लिए बंद हो जाने से गंभीर क्षति होगी। वहीं हरिदेवपुर के धारा पाडा में नगरपालिका स्वास्थ्य केंद्र के दो डॉक्टरों के आज कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। इसकी वजह से आज इस केंद्र को भी नगरपालिका ने बंद कर दिया गया है। मतदान केंद्रों के खुलने के कारण धर्मतला में नगर पालिका मुख्यालय में बड़ा टीकाकरण केंद्र भी बुधवार से बंद हो जाएगा। स्वाभाविक रूप से, इस केंद्र में जिन कर्मचारियों और सरकारी कर्मचारियों का टीकाकरण चल रहा था अब वह दो दिनों तक नहीं चलेगा। यही नहीं मतदान केंद्र स्थापित होने के कारण बागबाजार में सेंट्रल स्टोर से सामानों की आपूर्ति रोकनी होगी। हालांकि स्वास्थ्य अधिकारियों ने आश्वासन दिया है, टीका को पहले से ही फ्रीज़र में संग्रहीत रखा जाएगा। इसके बाद शहर के निर्धारित केंद्रों पर समय पर टीके पहुंचाए जाएंगे। हिन्दुस्थान समाचार/सुगंधी/गंगा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in