दक्षिण 24 परगना में कोरोना को लेकर नोडल अफ्सर ने की उच्च स्तरीय बैठक
दक्षिण 24 परगना में कोरोना को लेकर नोडल अफ्सर ने की उच्च स्तरीय बैठक

दक्षिण 24 परगना में कोरोना को लेकर नोडल अफ्सर ने की उच्च स्तरीय बैठक

कोलकाता, 18 जुलाई (हि. स.)। दक्षिण 24 परगना जिले के लिए नियुक्त कोविड नोडल अफ्सर एसीएस नवीन प्रकाश व एडीजी आईबी नीरज ने जिले में कोरोना स्थिति की समीक्षा के लिए उच्च स्तरीय बैठक की। इस बैठक में जिलाधिकारी डॉ. पी. उल्गानाथन सहित सभी एसपी, एसडीओ व बीडीओ ने हिस्सा लिया। बैठक के बाद एक जिलाधिकारी ने बताया कि बैठक में कई मुख्य मुद्दों पर चर्चा हुई और कई निर्णय लिये गये। उन्होंने बताया कि बैठक में यह फैसला लिया गया है कि जिले में 10 सेफ हाउस हैं जिनमें 760 बेड की सुविधा है, इस संख्या को अतिरिक्त बड़ाना होगा। एम्बुलेंस के सुचारू संचालन के लिए एसडीओ व डीएम में कंट्रोल रूम की स्थापना करनी होगी। डायमंड हार्बर मेडिकल कॉलेज में कोरोना जांच की प्रक्रिया शुरू करनी होगी। इसके अलावा ईएसआई अस्पताल में जल्द ही अतिरिक्त 300 बेड की व्यवस्था की जाएगी। जमीनी स्तर तक कोरोना से रोकथाम व लड़ाई के लिए ब्लॉक स्तर पर कोविड वॉरियर क्लब तैयार किया जाएगा। लोगों की लापरवाही व मानमाना रवैया को ध्यान में रखते हुए कन्टेनमेंट जोन में कड़ी निगरानी का निर्देश दिया गया है। सभी जीपी और वार्डों में व्यापक जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। पुलिस को बेहतर प्रदर्शन करने का निर्देश दिया गया है। इसके साथ ही पुलिस और सिविल अधिकारियों द्वारा संयुक्त दौरा करने को भी कहा गया है। पुलिस और सिविल अधिकारियों को एकीकृत नियंत्रण कक्ष की जिम्मेदारी भी दी गयी है। पेय जल की समस्या को देखते हुए सुंदरबन में कोरोना रोगियों की सहायता के लिए पानी की एम्बुलेंस उपलब्ध कराई जाएगी। बिना किसी लक्ष्ण, हल्के और गंभीर कोरोना रोगियों की अधिक जांच करने का निर्देश भी दिया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/ओम प्रकाश/गंगा-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in