corona-infected-targeted-at-shantanu-sen-modi-government-and-election-commission
corona-infected-targeted-at-shantanu-sen-modi-government-and-election-commission

कोरोना संक्रमित हुए शांतनु सेन, मोदी सरकार एवं चुनाव आयोग पर साधा निशाना

कोलकाता, 29 अप्रैल (हि.स.)। बंगाल में कोरोना संक्रमण तेजी से फैैल रहा है। इधर कुछ दिनों से कई नेताओं की कोरोना से मौत हो चुकी है और कई अभी इलाजरत हैं। इसी क्रम में तृणमूल कांग्रेस के राज्यसभा सांसद डॉ. शांतनु सेन कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं। बुधवार को ही सांस की तकलीफ़ के चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था । फिलहाल उन्हें ऑक्सीजन दिया जा रहा है। इसके साथ ही उनके पिता को भी कोरोना वायरस ने अपनी चपेट में ले लिया है। वे भी अस्पताल में भर्ती हैं। इस परिस्थिति के लिए शांतनु सेन ने मोदी सरकार एवं चुनाव आयोग को जिम्मेदार ठहराया है। बताया जा रहा है कि कुछ दिनों पहले से ही शांतनु सेन के शरीर में कोरोना के लक्षण दिखाई दें रहे थे। जांंच कराने पर रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसके बाद उन्हे अस्पताल में भर्ती कराया गया। गुरुवार को उन्होंने मोदी सरकार एवं चुनाव आयोग पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया है कि हमें ऐसी हालत में लाने के लिए नरेन्द्र मोदी और चुनाव आयोग को धन्यवाद ! इतने दिनों तक मैं कोरोना काल में भी तृणमूल कांग्रेस के लिए लड़ाई किया लेकिन बीमार नहीं पड़़ाा। इधर कुछ दिनों से मेरी और मेरे पिताजी की हालत गंभीर बनी हुई है। भगवान उन्हें (केंद्र और चुनाव आयोग) कभी माफ नहीं करेगा। दोपहर को उन्होंने एक और ट्वीट किया कि मोदी और शाह के अधीन होकर चुनाव आयोग काम कर रही है। इसकी वजह से हमें कोरोना हुआ है। ईवीएम का विरोध करने से हमें नहीं रोक सकते। इस ट्वीट में शांतनु सेन ने कहा कि काशीपुर-बेलगछिया के मतदाता के रूप में वे मतदान करने जाएंगे। कोरोना नियम मानकर ही शाम पांच बजे के बाद जाएंगे। हिन्दुस्थान समाचार/ गंगा/मधुप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in