corona-chief-secretary-alapan-banerjee-meets-governor
corona-chief-secretary-alapan-banerjee-meets-governor

कोरोना : राज्यपाल से मिले मुख्य सचिव अलापन बनर्जी

कोलकाता, 19 अप्रैल (हि.स.)। पश्चिम बंगाल में कोरोना के लगातार बढ़ते प्रसार के बीच राज्यपाल के बुलावे पर मुख्य सचिव अलापन बनर्जी ने मुलाकात की है। सोमवार दोपहर के समय वह राजभवन में गए थे जहां राज्यपाल के साथ करीब आधे घंटे तक बैठक की है।उन्होंने राज्यपाल को बताया है कि महामारी रोकथाम के लिए राज्य सरकार ने क्या कुछ कदम उठाए है। राजभवन सूत्रों के अनुसार मुख्य सचिव ने राज्य भर के सरकारी और निजी अस्पतालों में बेड बढ़ोतरी, डेडीकेटेड चिकित्सा केंद्र, होम आइसोलेशन में चिकित्सा व अन्य सुविधाएं, वैक्सीनेशन व रेमिडिसिविर जैसी मेडिसिन की उपलब्धता आदि के बारे में राज्यपाल को जानकारी दी है। बंगाल में वैक्सीन और आवश्यक दवाओं की अतिरिक्त आपूर्ति जल्द सुनिश्चित करने की अपील भी उन्होंने राज्यपाल से की है। राज्यपाल ने भी आश्वस्त किया है कि वह केंद्र सरकार से इस बारे में बात करेंगे। उल्लेखनीय है कि उन्होंने दो दिन पहले ही राज्य सरकार से इस बारे में जानकारी मांगी थी लेकिन कोई जवाब नहीं मिलने पर ट्विटर पर उन्होंने नाराजगी जताते हुए इस पर सवाल खड़ा किया था जिसके बाद मिलने के लिए मुख्य सचिव पहुंचे थे। हिन्दुस्थान समाचार/ओम प्रकाश/सुगंधी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in