corona-accused-of-seeking-bribe-for-funeral-of-deceased
corona-accused-of-seeking-bribe-for-funeral-of-deceased

कोरोना मृतक की अंत्येष्टि के लिये रिश्वत मांगने का आरोप

नदिया, 23 मई (हि.स.)। नदिया जिले के एन एस एस कोविड अस्पताल के ठेका कर्मचारियों पर कोरोना रोगी का शव अंत्येष्टि के लिये श्मशान तक ले जाने के लिये परिजनों से मोटी रकम लेने का आरोप लगा है। मृतक के परिजनों ने बताया कि अस्पताल से शव को श्मशान घाट पर ले जाने के लिए अस्पताल के रजत मण्डल नाम के एक ठीका कर्मचारी ने 18 हजार रुपये घूस मांगा था। रूपये किसलिए इस बारे मेें सवाल करने पर कोई जवाब नहीं मिला। अन्ततः काफी दर दाम करने पर रजत ने 16 हजार रुपये देने को कहा। इसके बाद ठेका कर्मचारियों ने मिलकर शव को राणाघाट शमशान घाट पर ले गए। परिजनों का आरोप है कि शमशान में जाने के बाद डोम ने और पैसों की मांग की। पीडित परिवार के सदस्य नदिया जिले के चाकदह थाने में शिकायत दर्ज कराने पहुंचे तो उन्हें कल्याणी थाना भेज दिया गया। आरोप है कि कल्याणी थाने में भी उनकी शिकायत दर्ज नहीं की गई ह बाद में मृतक के परिजनों ने कल्याणी के बीडीओ के पास लिखित शिकायत दर्ज की। मामले को लेकर स्थानीय लोगों में जबरदस्त आक्रोश है। लोगों ने आरोपियों को कड़ी सज़ा देने की मांग की है। बताया जा रहा है कि इस कोविड अस्पताल में कई बार घूस लेने के मामले सामने आए हैं। इस बारे में पूछने पर कल्याणी के बीडीओ हीरक मण्डल ने कहा कि आरोपित ठीका कर्मचारी के खिलाफ कडी कार्रवाई की जाएगी। हिन्दुस्थान समाचार/ गंगा/मधुप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in