control-room-in-the-state-secretariat-kolkata-police39s-main-responsibility-for-the-cyclone-39yas39-combat
control-room-in-the-state-secretariat-kolkata-police39s-main-responsibility-for-the-cyclone-39yas39-combat

चक्रवाती 'यास' मुकाबले के लिए राज्य सचिवालय में कंट्रोल रूम, कोलकाता पुलिस पर मुख्य जिम्मेवारी

कोलकाता, 24 मई (हि.स.)। धीरे-धीरे पश्चिम बंगाल की ओर अग्रसर हो रहे घातक चक्रवाती तूफान 'यास' के मुकाबले के लिए राज्य सचिवालय नवान्न में विशेष कंट्रोल रूम खोले गए हैं। बुधवार को चक्रवात पश्चिम बंगाल में दस्तक दे सकता है। मौसम विभाग को आशंका है कि 150 किलोमीटर से अधिक की रफ्तार से हवाएं चलेंगी जिसकी वजह से भारी जानमाल का नुकसान होने की संभावना है। विभाग की ओर से अग्रिम अलर्ट मिलने के बाद राज्य सरकार बचाव के लिए कोई भी तैयारी अधूरी नहीं छोड़ना चाहती। इसीलिए राज्य सचिवालय में कंट्रोल रूम खोले गए हैं। इसमें सारा दिन मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मौजूद रहेंगी और चक्रवात की चपेट में आने वाले जिलों में लोगों की मदद के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश देंगी। इसके अलावा मुख्य जिम्मेवारी कोलकाता पुलिस आयुक्त सोमेन मित्रा को दी गई है। "यूनिफाइड कमांड एजेंसी" नाम से एक विशेष राहत दल का गठन किया है। इसमें कोलकाता पुलिस के अधिकारियों के अलावा नगर निगम, एनडीआरएफ, बीएसएनएल और सीईएससी के अधिकारी भी शामिल हैं। कोलकाता पुलिस की ओर से लोगों की मदद के लिए चार नंबर भी जारी किए गए हैं जो है 9432610429, 9432610450, 9432610430, 9432610436 इसके अलावा कोलकाता नगर निगम में भी कंट्रोल रूम खोला गया है। नगर निगम प्रशासक टीम के सदस्य तारक सिंह कई दौर की बैठक कर चुके हैं और कर्मचारियों की छुट्टियां पहले ही रद्द कर दी गई हैं। बिजली आपूर्ति बहाल करने के लिए व्यवस्था - प्रत्येक जिले में बीडीओ के नेतृत्व में एक टीम तैयार किया है जिसमें छह से सात विद्युत कर्मी भी हैं। चक्रवात के समय और बाद में बिजली आपूर्ति में किसी तरह की समस्या ना हो इसके लिए अलग से कंट्रोल रूम खोला गया है। इसका नंबर है 8900793503. रद्द हो सकती है फ्लाइट - एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने भी सभी उड़ान संचालन करने वाली कंपनियों को सतर्क किया है। सुरक्षा के लिए जरूरी समझे जाने पर फ्लाइट रद्द भी की जा सकती है। उसके अलावा राज्य सरकार की ओर से चक्रवात को देखते हुए किसानों और फूल की खेती करने वालों के लिए कोरोना लॉकडाउन में छूट देने की निर्देशिका जारी की गई है। इस दिन कोलकाता में एनडीआरएफ की 10 टीम मौजूद रहेगी जबकि सिविल डिफेंस की 10, वन विभाग की 16 और कोलकाता पुलिस की 22 टीमें अलग-अलग क्षेत्रों पर तैनात की गई हैं। कोलकाता नगर निगम ने भी प्रत्येक बोरों में अलग-अलग टीम तैनात करने का निर्देश दिया है। महानगर में परिस्थिति की निगरानी की जिम्मेवारी अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर तन्मय राय चौधरी को दी गई है। हिन्दुस्थान समाचार/ओम प्रकाश/गंगा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in