continuation-of-temperature-rise-in-bengal-weather-is-pleasant
continuation-of-temperature-rise-in-bengal-weather-is-pleasant

बंगाल में तापमान के बढ़ोतरी का सिलसिला जारी, सुहाना है मौसम

कोलकाता, 05 मार्च (हि. स.)। पश्चिम बंगाल में फरवरी महीने में भी कड़ाके की ठंड पड़ने के बाद मार्च महीने की शुरुआत से ही भीषण गर्मी के संकेत दिखने लगे हैं। अलीपुर स्थित मौसम विभाग के क्षेत्रीय मुख्यालय की ओर से शुक्रवार को जारी बयान में यह जानकारी दी गई है। इसमें बताया गया है कि इस दिन राजधानी कोलकाता में न्यूनतम तापमान 23.6 डिग्री सेल्सियस है जो सामान्य से तीन डिग्री ज्यादा है जबकि अधिकतम तापमान 34.2 डिग्री सेल्सियस पर जा पहुंचा है। मौसम विभाग का कहना है कि मार्च महीने की शुरुआत में ही तापमान में इस तरह की बढ़ोतरी इस बार भीषण गर्मी पड़ने के संकेत हैं। कोलकाता के अलावा हावड़ा, हुगली, उत्तर और दक्षिण 24 परगना, पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर, पुरुलिया, बांकुड़ा, बीरभूम आदि जिले में भी तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। हालांकि उत्तर बंगाल के कुछ हिस्सों में अभी भी तापमान थोड़े बहुत कम हैं लेकिन धीरे-धीरे मौसम सब जगह सुहाना हो रहा है। शुक्रवार को वातावरण में न्यूनतम आर्द्रता 33 फ़ीसदी और अधिकतम 95 फीसदी है। अगले 24 से 48 मिनट तक राज्य के किसी भी हिस्से में कहीं भी बारिश के आसार नहीं हैं। मौसम विभाग का कहना है कि फिलहाल अगले सप्ताह तक तापमान में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी रहेगा। हिन्दुस्थान समाचार/ओम प्रकाश/गंगा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in