continuation-of-temperature-rise-in-bengal-weather-is-getting-normal
continuation-of-temperature-rise-in-bengal-weather-is-getting-normal

बंगाल में तापमान के बढ़ने का सिलसिला जारी, सामान्य हो रहा है मौसम

कोलकाता, 06 फरवरी (हि.स.)। पश्चिम बंगाल में आशा अनुरूप मौसम सामान्य होने की ओर बढ़ चला है। धीरे-धीरे यहां तापमान में बढ़ोतरी हो रही है। अलीपुर स्थित मौसम विभाग के क्षेत्रीय मुख्यालय की ओर से शनिवार को जारी बयान में बताया गया है कि इस दिन राजधानी कोलकाता में न्यूनतम तापमान 15.2 डिग्री सेल्सियस है जो लगभग सामान्य है। इसके अलावा अधिकतम तापमान 28.8 डिग्री सेल्सियस है जो सामान्य से एक डिग्री ज्यादा है। पूर्ववर्ती अनुमान के मुताबिक सप्ताहांत में उत्तर बंगाल के कुछ हिस्सों में बारिश होने वाली थी लेकिन फिलहाल इसके आसार नहीं दिख रहे हैं। हालांकि पठारी क्षेत्रों में बादल जरूर छाए हुए हैं। कोलकाता के अलावा हावड़ा, हुगली, उत्तर और दक्षिण 24 परगना, पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर, पुरुलिया आदि जिले में भी तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। यह ठंड के विदा होने का संकेत है। हालांकि अभी भी आधिकारिक तौर पर ठंड ने बंगाल से विदा नहीं लिया है। मौसम विभाग का कहना है कि अगले सप्ताह इसपर ठोस संकेत मिल सकते हैं। कोहरे में भी कमी दर्ज की गई है। हिन्दुस्थान समाचार / ओम प्रकाश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in