continuation-of-temperature-rise-in-bengal-cold-absent
continuation-of-temperature-rise-in-bengal-cold-absent

बंगाल में तापमान बढ़ने का सिलसिला जारी, ठंड नदारद

कोलकाता, 17 फरवरी (हि.स.)। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता समेत पूरे राज्य में ठंड लगभग छूमंतर हो गई है। अलीपुर स्थित मौसम विभाग के क्षेत्रीय मुख्यालय की ओर से बताया गया है कि बुधवार को राजधानी कोलकाता में अधिकतम तापमान 31.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है जो सामान्य से एक डिग्री ज्यादा है जबकि न्यूनतम तापमान 19.5 डिग्री सेल्सियस है। यह भी सामान्य से एक डिग्री ज्यादा है। मौसम विभाग की ओर से बताया गया है कि बुधवार को ऐसा पहली बार हुआ है कि इस मौसम में अधिकतम तापमान बढ़कर 30 डिग्री सेल्सियस से ऊपर गया है। इसके अलावा न्यूनतम तापमान भी 20 डिग्री सेल्सियस के आसपास होने की वजह से राजधानी में सर्दी लगभग नदारद हो चुकी है। कोलकाता के अलावा हावड़ा, हुगली, उत्तर और दक्षिण 24 परगना, पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर, पुरुलिया, बांकुड़ा जिले में तापमान के इसी तरह से बढ़ने का सिलसिला जारी है । अगले 24 घंटे तक पूरे राज्य में कहीं भी बारिश के आसार नहीं है और अपेक्षित आद्रता भी न्यूनतम 38 फ़ीसदी और अधिकतम 97 फीसदी है। हिन्दुस्थान समाचार / ओम प्रकाश/मधुप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in