congress-demonstrated-against-the-increase-in-the-prices-of-petrol-and-diesel
congress-demonstrated-against-the-increase-in-the-prices-of-petrol-and-diesel

पेट्रोल डीजल की लगातार कीमत वृद्धि के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन

सिलीगुड़ी,11 जून (हि.स.)। पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों के खिलाफ शुक्रवार को कांग्रेस देशभर के पेट्रोल पंपों के सामने म सांकेतिक विरोध प्रदर्शन कर रही है। इसी क्रम में दार्जिलिंग जिला कांग्रेस की तरफ से सिलीगुड़ी में भी केंद्र सरकार के खिलाफ पेट्रोल पंप पर साइकिल लेकर विरोध प्रदर्शन किया। कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता हिलकार्ट रोड स्थित एक पेट्रोल पंप पर साइकिल लेकर पहुंचे और केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। दार्जिलिंग जिला कांग्रेस अध्यक्ष शंकर मालाकार ने कहा कि केंद्र में भाजपा के सत्ता में आने के बाद से ही पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस के दाम लगातार बढ़ रहे है। पिछले सात साल में पेट्रोल व डीजल पर करों में बार-बार भारी बढ़ोतरी करके पेट्रोल व डीजल की कीमतों को रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा दिया गया है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की गलत नीतियों के कारण देश के कई हिस्सों में पेट्रोल की कीमतें आज 100 रुपये प्रति लीटर का आंकड़ा पार कर चुकी हैं और डीजल की कीमतें 100 रुपये प्रति लीटर होने के कगार पर हैं। इसके खिलाफ लगातार प्रदर्शन किया जायेगा। हिन्दुस्थान समाचार /सचिन

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in