congress-candidates-were-distributing-money-in-masks-clarification-on-being-caught
congress-candidates-were-distributing-money-in-masks-clarification-on-being-caught

मास्क में रुपये डालकर बांट रहे थे कांग्रेस उम्मीदवार, पकड़े जाने पर दी सफाई

कोलकाता, 26 अप्रैल (हि.स.)। पश्चिम बंगाल में सोमवार को हो रहे सातवें चरण के मतदान वाले दिन मुर्शिदाबाद जिले के कांग्रेस उम्मीदवार मास्क में रुपये डालकर मतदाताओं के बीच बांटते हुए पकड़े गए हैं। उनका नाम नियाजूद्दीन शेख है। आरोप है कि सोमवार सुबह एक मतदान केंद्र के बाहर खड़े होकर वह मतदान करने के लिए आने वाले लोगों को मास्क दे रहे थे। पहले तो लोगों ने समझा कि वह महामारी से बचाव के लिए मास्क का वितरण कर रहे हैं लेकिन जिन लोगों को मास्क मिला उन्होंने दावा किया कि उसमें रुपये मिले हैं। तृणमूल कांग्रेस के लोगों ने उन्हें रंगे हाथों ऐसा करते हुए पकड़ा जिसके बाद उन्होंने सफाई दी कि उनका इरादा लोगों को महामारी से बचाना है इसलिए ऐसा कर रहे हैं। रुपये नहीं बांट रहे थे। चुनाव आयोग के पास इसकी शिकायत दर्ज कराई गई है जिसके बाद आयोग ने जिला प्रशासन से इसकी रिपोर्ट तलब की है। मास्क बांटते हुए नेता की तस्वीरें मीडिया के कैमरों में भी कैद हुई हैं। हिन्दुस्थान समाचार / ओम प्रकाश/मधुप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in