congress-burnt-effigy-of-jp-nadda
congress-burnt-effigy-of-jp-nadda

कांग्रेस ने जेपी नड्डा का फूंका पुतला

सिलीगुड़ी, 16 जून (हि. स.)। अयोध्या में राम जन्मभूमि पर मंदिर बनवाने के लिए केंद्र सरकार के गठित ट्रस्ट से संबंधित विवादास्पद जमीन सौदे को लेकर एक बार फिर से राजनीति गर्म हो गई है। इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए बुधवार को सिलीगुड़ी के बागडोगरा में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का पुतला फूंका। वहीं, इस दौरान घंटों बागडोगरा स्थित बिहार मोड़ में बागडोगरा अंचल कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओ ने केंद्र सरकार के विरुद्ध नारेबाजी की। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि ट्रस्ट के पदाधिकारियों द्वारा राम मंदिर निर्माण परियोजना के लिए जमीन खरीदने में करीब 16 करोड़ रुपये की हेरा-फेरी की गई है। ट्रस्ट के पदाधिकारियों व भाजपा के नेताओं के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। हिन्दुस्थान समाचार /सचिन/गंगा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in