conflict-between-trinamool-and-bjp-in-shaltora-village-battlefield-erupted-over-conflict-between-many-injured
conflict-between-trinamool-and-bjp-in-shaltora-village-battlefield-erupted-over-conflict-between-many-injured

शालतोड़ा गांव में तृणमूल व भाजपा में संघर्ष, कई घायल के बीच संघर्ष को लेकर रणक्षेत्र बना

बांकुड़ा, 17 मई (हि. स.)। जिले के शालतोड़ा गांव में रविवार रात तृणमूल और भाजपा कार्यकर्ता के बीच संघर्ष होने की खबर मिली है। हिंसक संघर्ष में शालतोड़ा ब्लॉक के तृणमूल कांग्रेस उपाध्यक्ष प्रकाश मण्डल सहित दोनों पक्षों के कई लोग घायल हुए हैं। इस संबंध में प्रकाश मण्डल के बड़े भाई विकास मण्डल ने बताया कि भाजपा के दस कार्यकर्ताओं के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है। उन्होंने बताया कि रविवार रात करीब साढ़े नौ बजे श्रीपुरिया गांव में प्रकाश अपने घर लौट रहे थे, तभी उन पर हमला किया गया है। इस मामले में मुख्य आरोपित तृणमूल कांग्रेस के पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष रहे चुके कालीपद राय, जो विधानसभा चुनाव के पहले भाजपा में शामिल हो गए थे। इस मामले में पुलिस ने रविवार रात में ही चार लोगों को हिरासत में लिया है, जबकि अन्य आरोपित फरार हैं। विकास मण्डल ने बताया कि कालीपद को कुछ दिन पहले ही दल विरोधी काम करने एवं भ्रष्टाचार के कारण पार्टी ने अध्यक्ष पद से हटा दिया था। इसी के बदले की भावना में उन्होंने भाजपा में शामिल होने पर बदमाशों के जरिए हमारे भाई पर हमला करवाया है। विकास ने कहा कि उनके भाई की हत्या की कोशिश गई थी लेकिन भाई के चिल्लाने पर स्थानीय लोगों ने आकर उन्हें बचा लिया। इस घटना के बाद इलाके में तनाव को देखते हुए पुलिस बल तैनात किया गया है। सोमवार को शालतोड़ा थाना के ओसी कौशिक हाजरा ने बताया कि मामले की शिकायत दर्ज कर ली गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। हिन्दुस्थान समाचार/गंगा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in