complaint-in-election-commission-against-sabotage-in-bjp39s-change-chariot
complaint-in-election-commission-against-sabotage-in-bjp39s-change-chariot

भाजपा के परिवर्तन रथ में तोड़फोड़ के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत

कोलकाता, 27 फरवरी (हि. स.)। राजधानी कोलकाता में भारतीय जनता पार्टी की परिवर्तन यात्रा के तौर पर सजे वाहन में तोड़फोड़ के खिलाफ चुनाव आयोग के पास शिकायत दर्ज कराई गई है। शनिवार को भाजपा का चार सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल चुनाव आयोग के कार्यालय पहुंचा और मुख्य चुनाव अधिकारी के पास ज्ञापन सौंपा है। इसमें सांसद अर्जुन सिंह, राज्यसभा सांसद स्वपन दासगुप्ता, शिशिर बाजोरिया और विधायक सब्यसाची दत्ता शामिल रहे हैं। उल्लेखनीय है कि शुक्रवार रात मानिकतला के कादापाड़ा इलाके में भाजपा की परिवर्तन यात्रा में शामिल वाहन में तोड़फोड़ हुई थी। इसके अलावा सांवरमल धनानिया के गोदाम में रखी गई प्रचार सामग्रियों की भी चोरी हुई है जिसमें एलईडी स्क्रीन, मोबाइल फोन, लैपटॉप आदि शामिल है। पार्टी ने इसके खिलाफ फूलबागान थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। पुलिस ने तोड़फोड़ का वीडियो भी पुलिस को दिया था लेकिन कोई जांच-पड़ताल अथवा इंक्वायरी शुरू नहीं हुई है जिसकी वजह से भाजपा ने चुनाव आयोग के पास शिकायत दर्ज कराई है। हिन्दुस्थान समाचार/ओम प्रकाश/सुगंधी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in