cocaine-case-rakesh-singh-warns-of-defamation-against-police
cocaine-case-rakesh-singh-warns-of-defamation-against-police

कोकीन मामला : राकेश सिंह ने दी पुलिस के खिलाफ मानहानि की चेतावनी

कोलकाता, 22 फरवरी (हि. स.)। भाजपा युवा मोर्चा की नेत्री पामेला गोस्वामी द्वारा फंसाने का आरोप लगाए जाने को लेकर भाजपा नेता राकेश सिंह ने कोलकाता पुलिस को चेतावनी दी है। उन्होंने पुलिस को ई-मेल भेजकर कहा है कि पामेला उनका नाम ना लें, यह सुनिश्चित करना पुलिस का काम है। भाजपा के बंगाल प्रभारी और राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के करीबी माने जाने वाले राकेश ने पुलिस को कहा है कि पुलिस हिरासत में रहने के बावजूद बिना किसी साक्ष्य के पामेला बार-बार उनका नाम मीडिया के सामने उछाल रही हैं। इस पर रोक लगाई जानी चाहिए। अगर ऐसा नहीं हुआ तो वह कोलकाता पुलिस के खिलाफ मानहानि का केस करेंगे। इससे पहले कोलकाता पुलिस ने बताया था कि भाजपा की युवा शाखा की नेता पामेला गोस्वामी को ड्रग्स की लत है। पुलिस के मुताबिक पामेला के पिता ने पूछताछ में बताया है कि एक दोस्त की शोहबत में वह ड्रग एडिक्ट हो गयी हैं। सूत्रों के अनुसार पामेला के पिता चाहते हैं कि पुलिस उनकी बेटी पर निगरानी रखे। पामेला गोस्वामी के साथ गिरफ्तार किए गए उनके मित्र प्रवीर कुमार दे ही वो शख्स हैं जिनका जिक्र पामेला के पिता ने किया है। पामेला ने गिरफ्तारी के बाद मामले की सीआईडी जांच की मांग की थी और कहा था कि भाजपा नेता राकेश सिंह, ने उनके खालाफ साजिश रची है। हिन्दुस्थान समाचार/ओम प्रकाश/गंगा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in