clashes-between-trinamool-and-bjp-in-rampurhat-seven-injured
clashes-between-trinamool-and-bjp-in-rampurhat-seven-injured

रामपुरहाट में तृणमूल एवं भाजपा में झड़प, सात घायल

बीरभूम, 06 मई (हि.स.)। बंगाल में चुनावी परिणाम घोषित होने के बाद भी हिंसा का माहौल बना हुआ है। बीरभूम जिले के रामपुरहाट विधानसभा क्षेत्र में तृणमूल एवं भाजपा में झड़प का मामला सामने आया है। इस बीच दोनों ओर के कुल सात लोग घायल हुए हैं और अस्पताल में इलाजरत हैं। गुरुवार को इस मामले में पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लिया है।ंंंंंं बताया जा रहा है कि बीरभूम जिले के रामपुरहाट विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत तिलाई गांव में तृणमूल कांग्रेस उम्मीदवार आशीष बनर्जी को 222 मतों से जीत मिली है। जबकि भाजपा उम्मीदवार शुभाशीष चौधरी को 206 सीटें मिली हैं। पार्टी सूत्रों के अनुसार चुनाव परिणाम आने के बाद से ही जीत-हार को लेकर इलाके में तनाव व्याप्त है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि शाम होने पर तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं का तांडव भाजपा कार्यकर्ताओं पर शुरू हो जाता है। यहां तक कि इलाके में इलाके में पानी की किल्लत है। टयूबकल की मरम्मत करने को लेकर दोनों पक्षों में विवाद आए दिन होती है। स्थानीय लोगों के अनुसार गुरुवार सुबह एक किशोर खुले मैदान में शौच करने गया था जिसे तृणमूल कांग्रेस के लोगों ने पिटाई कर दी। इसके बाद से इलाके में तृणमूल कांग्रेस एवं भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच इस घटना को लेकर जोरदार झड़प हो गई। इस बीच दोनों ही ओर के कुल सात लोग घायल हो गए। घटना की सूचना पाकर रामपुरहाट थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को नियंत्रित किया। पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। घायलों को अस्पताल ले जाया गया है। इलाके में तनाव को देखते हुए पुलिस वाहिनी तैनात किया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/ गंगा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in